Friday , November 22 2024

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 8870, स्वस्थ होने के बाद 5257 रोगी डिस्चार्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में फैले चुके कोरोना के पिछले 24 घंटे में 141 नए केस सामने आए हैं. जबकि 81 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. आज एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,870 हो गई है. अब तक प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से 5,257 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3383 एक्टिव केस हैं. कोरोना से राज्य में 230 लोगों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के जिलेवार आंकड़े
आगरा जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोविड-19 केस की संख्या 904 है. गौतमबुद्ध नगर में 528, मेरठ में 468, राजधानी लखनऊ में 409 केस, कानपुर में 389, गाजियाबाद में 348, फिरोजाबाद में 288, सहारनपुर में 261, मुरादाबाद में 238, बस्ती में 209, वाराणसी में 197, जौनपुर-193, रामपुर में 187, अमेठी में 171, अलीगढ़ में 170, बाराबंकी में 163, बुलंदशहर में 157, हापुड़ में 150, सिद्धार्थनगर में 137, गाजीपुर में 134, आजमगढ़ में 125, संतकबीर नगर में 117, अयोध्या-बिजनौर में 116-116, गोरखपुर में 114, संभल-113, प्रयागराज में 109, देवरिया में 101, मुजफ्फरनगर में 95, सुल्तानपुर-बहराइच में 90-90, मथुरा में 83, प्रतापगढ़ में 79, हरदोई में 77, रायबरेली-73, कन्नौज में 72, अम्बेड़कर नगर-गोंडा-लखीमपुर खीरी में 70-70, अमरोहा में 68, महाराजगंज में 66, बरेली में 62, इटावा में 57, बलिया में 56, फतेहपुर में 55, मैनपुरी-54, कौशाम्बी में 49, पीलीभीत-शामली में 47-47, बागपत में 46, जालौन-बलरामपुर में 44-44, भदोही-झांसी-मऊ में 43-43, सीतापुर-एटा में 42-42, बदायूं-चित्रकूट-फर्रुखाबाद-उन्नाव में 41-41, मिर्जापुर-औरैय्या-हाथरस में 35-35, श्रावस्ती में 34, शाहजहांपुर में 31, कुशीनगर में 27, चंदौली में 26, बांदा में 25, कानपुर देहात-कासगंज में 20-20, महोबा में 12, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 5 और ललितपुर में 3 केस सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 230 लोगों की जान गई
उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 230 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा आगरा में 45, मेरठ में 29, अलीगढ़ में 16, कानपुर-फिरोजाबाद में 13-13, मुरादाबाद में 10, गौतमबुद्ध नगर में 7, संतकबीर नगर-मथुरा-गोरखपुर में 6-6, गाजियाबाद-झांसी में 5-5, लखनऊ-वाराणसी-बस्ती-एटा में 4-4, प्रतापगढ़-जौनपुर-अयोध्या-प्रयागराज-अम्बेड़कर नगर में 3-3, हापुड़-बुलंदशहर-सिद्धार्थ नगर-आजमगढ़-जालौन-चित्रकूट-कुशीनगर-मैनपुरी-उन्नाव-बिजनौर-बरेली में 2-2 और इटावा-महाराजगंज-फर्रुखाबाद-संभल-मुजफ्फरनगर-देवरिया-बाराबंकी-महोबा-मऊ-ललितपुर-रायबरेली-अमरोहा-रामपुर-बागपत-श्रावस्ती-कानपुर देहात में 1-1 लोगों की मौत हुई है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch