हिसार। हरियाणा में टिकटॉक स्टार से बीजेपी नेता बन चुकीं सोनाली फोगाट का थप्पड़ कांड सुर्खियों में हैं । मैडम ने एक अधिकारी को थप्पड़ और सैंडल से पब्लिक में ऐसा पीटा की खबर ही बन गई । अब जब मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है तो खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर हरकत में आए हैं । कांग्रेस ने इस पूरे मामने में राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया, आरोप लगाए ।
जिलाधिकारियों से रिपोर्ट तलब
टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने शुक्रवार को हिसार की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सचिव पर किसी बात को लेकर थप्पड़ों की बरसात कर दी । मामले का वीडियो दिन भर वायरल हुआ । मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरकत में आए और उन्होंने अब जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है ।
क्या था पूरा मामला ?
घटना हरियाणा के हिसार के बालसमंद में अनाज मंडी की है । जहां सोनाली फोगाट दौरे पर थीं । यहां मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह से उनकी कुछ बातचीत हो गई । बस नेता जी का दिमाग ठनक गया और अधिकरी की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी । बीजेपी नेता का ये थप्पड़ कांड वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । विवाद बढ़ा तो सोनाली की सफाई आई, कि वो अपने इलाके आदमपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी में गई थीं । वहां मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को उन्होंने मंडी में बुलाया और उन्हें तमाम जानकारी दी कि किसानों को अनाज की बिक्री में क्या समस्याएं आ रही हैं ।
केस दर्ज
पूरे मामले में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह ने शिकायत दी है, जिसके बाद सोनाली फोगाट व उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है । वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है । सोनाली फोगाट का आरोप है कि मार्केट कमेटी के सचिव ने उन्हें अपशब्द कहे और बदतमीजी की और गालियां दी । जिसके बाद उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए उसको पीटा ।
खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे!
मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री।
क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है?
क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे?
क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा? pic.twitter.com/2K1aHbFo5l— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020
कांग्रेस के निशाने पर खट्टर सरकार
घटना के सामने आने के बाद ही कांग्रेस सक्रिय हो गई । विपक्ष ने राज्य की खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा । कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे. मार्केट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेता. क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या सीएम मनोहर लाल खट्टर कार्रवाई करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?