Monday , November 25 2024

ट्रिपल-X में सेना को बदनाम करने को लेकर एकता कपूर के खिलाफ अब गुरुग्राम और मध्य प्रदेश में दर्ज हुई शिकायत

वेब सीरीज ट्रिपल-X बनाकर विवादों में धिरने वाली टीवी प्रॉड्यूसर एकता कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मुंबई के बाद अब हरियाणा और मध्य प्रदेश में एकता कपूर के खिलाफ में शिकायत दर्ज कराई गई है।

ANI

@ANI

Madhya Pradesh: FIR registered against Producer Ekta Kapoor in Indore alleging insult to the national emblem, Hindu gods & Army personnel in Alt Balaji’s XXX web series.

2,801 people are talking about this
जानकारी के मुताबिक ट्रिपल-X को लेकर शहीद कल्याण फाउंडेशनके अध्यक्ष मेजर टीसी राव ने पालम विहार थाने में एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में एसएचओ राजेंद्र कुमार ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।

मेजर टीसी राव ने कहा कि सेना के जवान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं, लेकिन इस वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक ने दर्शाया है कि सेना के जवान जब सीमाओं पर सेवा करते हैं, तब उस वक्त उनकी पत्नियाँ घर पर अन्य पुरुषों के साथ अंतरंग सम्बन्ध रखती हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘यह बेहद आपत्तिजनक है और यह हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा सकती है। ‘ट्रिपल एक्स-2’ में ऐसे दृश्य भी हैं, जिनमें सैन्य पुरुषों की वर्दी में अशोक की प्रतिमा और ताज के प्रतीक फटे हुए हैं। यह हमारे सशस्त्र बलों और सैन्य कर्मियों का अपमान है।

इतना ही नहीं शहीद कल्याण फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एकता कपूर वेब सीरीज से आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटाएँगी, तो हम अपना आंदोलन तेज करेंगे।

वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में एकता कपूर के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि एकता कपूर की आई नई वेब सीरीज में हिंदू देवताओं के साथ ही सेना का अपमान किया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले बिग बॉस 13 के प्रतिभागी रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने मुंबई के खार थाने में एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस बात की जानकारी स्वयं भाऊ ने सोशल मीडिया के माध्यम के लोगों को दी थी।

मध्य प्रदेश: इंदौर में निर्माता एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर बालाजी की XXX वेब श्रृंखला में राष्ट्रीय प्रतीक, हिंदू देवताओं और सेना के कर्मियों के अपमान का आरोप लगाते हुए दर्ज की गई।

भाऊ ने बताया कि इस बीच उन्हें बड़े-बड़े लोगों ने फोन किया और कहा कि आओ बैठकर बात करेंगे। लेकिन उन्होंने वीडियो में ‘अपनी भाषा’ में ये बात उन सभी लोगों को साफ कर दी कि उन्हें इस बारे में कोई बात नहीं करनी। बस एकता कपूर भारतीय सेना से माफी माँगे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch