Thursday , December 5 2024

ऐश्वर्या-अभिषेक पर बेहद प्यार लुटाती हैं रेखा, बदले में दोनों उन्हें पुकारते हैं मां

महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के चर्चे अकसर होते रहते हैं, एक समय ऐसा भी था, जब दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया की सुर्खिया हुआ करती थी, अमिताभ बच्चन जहां अब बूढे होने लगे हैं, वहीं रेखा का बचपना अभी भी जारी है, रेखा बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय से बहुत प्यार करती हैं, जब भी मिलती हैं, तो उन पर खूब प्यार लुटाती है, ऐसे में दोनों का मिलना मीडिया में नये खबरों को जन्म दे जाता है।

ऐश और अभिषेक भी मां कहते हैं

आपको बता दें कि रेखा बच्चन परिवार की बहू पर इतना प्यार लुटाती है, तो बदले में ऐश्वर्य़ा और अभिषेक बच्चन भी उन्हें मां कहकर पुकारते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक ऐश-अभिषेक जो गुजर चुका है, उसे भूलकर रेखा के प्रति कोई बुरी भावना नहीं रखना चाहते, दोनों के मन में रेखा के प्रति बेहद आदर और सम्मान है।

खूब प्यार लुटाती हैं

रेखा जब भी बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक या बहू ऐश्वर्या से मिलती हैं, तो उन पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहती है, हाल ही में ऐश्वर्या को उनके हाथों एक अवॉर्ड मिलना था, दोनों इतनी आत्मीयता से मिले, कि अवॉर्ड शो का पूरा लाइमलाउट ले गये। रेखा इस तरह से व्यवहार कर रही थी, जैसी ऐश उनकी खुद की बहू हो।

जया बच्चन पर निशाना

रेखा ने कभी भी बच्चन परिवार के खिलाफ कुछ नहीं कहा, वो अमिताभ के लिये इशारों में हमेशा अपने प्यार का इजहार करते रहे, उन्होने जया बच्चन पर एक इंटरव्यू में निशाना साधा था, उन्होने कहा था कि मुझे क्या कहना है, इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता, मैं तो दूसरी औरत हूं ना, माता-पिता भी शर्मसार हैं, कौन से मां-बाप चाहेंगे कि उनके बेटे का अफेयर हो, फिर इमेज की बात है ना, कोई भी अपने अंदर नहीं देखता।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch