Tuesday , December 3 2024

सुशांत की खुदकुशी पर उठे 7 सवाल, आखिर उनको क्या कमी थी?

फिल्मों का धोनी, रियल जिंदगी में आउट हो गया है. दुनिया को जिंदगी जीने का जज्बा बताने वाला आज खुद जिंदगी से हार गया. हम बात कर रहे हैं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जो अब हमारे बीच नहीं हैं. सिर्फ 34 वर्ष की उम्र में वो दुनिया छोड़ कर चले गए. सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में खुदकुशी कर ली.

एक एक्टर का इस तरह जिंदगी से हारना कई सवाल और सदमा देता है. सुशांत की खुदकुशी कई सवाल खड़े करती है.

सुशांत की खुदकुशी पर 7 सवाल
1. फिल्म का ‘सितारा’, असल जिंदगी में कैसे हारा?
2. क्या सुशांत पर ‘रिश्तों’ का दबाव था या ‘स्टारडम’ का?
3. महानगरों की ‘चमक-दमक’ के पीछे मौत छिपी है?
4. जल्द कामयाबी की ‘जिद’ जानलेवा क्यों?
5. 2020 क्या सितारों पर ‘ग्रहण’ का साल है?
6. फिल्म का ‘धोनी’ असल जिंदगी में ‘आउट’ कैसे?
7. पटना का सुशांत मुंबई में फेल क्यों?

सुशांत की खुदकुशी से बॉलीवुड से लेकर पूरा खेल जगत हैरान है. खुद पीएम मोदी इस घटना से बेहद दुखी हैं. हर किसी का एक ही सवाल- कामयाब था करियर तो फिर क्या कमी थी?

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch