Saturday , April 19 2025

विश्वास करना मुश्किल है कि एक प्रशिक्षित पुलिस बल सूर्यास्त के बाद कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने जाएगी: पी चिदंबरम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हुए हमले ने अब सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इसके लिए योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ट्विटर के जरिए पी चिदंबरम ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा और पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश हर मामले में पिछड़ा हुआ और इसके लिए वो लोग जिम्मेदार हैं जो पिछले कई सालों से यहां शासन कर रहे हैं. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस 1985-1989 के बाद से उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं है. ऐसे में बीजेपी चिंतित होगी कांग्रेस के सिवाय वह इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराए.

चिदंबरम ने कहा इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि एक ट्रेंड पुलिस टीम किसी  कुख्यात अपराधी को उसी के गढ़ में पकड़ने के लिए सूर्यास्त के बाद जाती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

गौर है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को दबोचने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने चारों तरफ से हमला कर दिया. इसमें 8 पुलिस वालों की मौत हो गई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch