कानपुर कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही हैं. वहीं, गैंगस्टर के करीबियों पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में पुलिस को देर रात संदिग्ध खड़ी तीन लग्जरी गाड़ियां मिली हैं. तीनों गाड़ियां गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी की बताई जा रही हैं.
कानपुर पुलिस को विजयनगर तिराहे से 20 मीटर पहले बिना नंबर प्लेट लगी काली रंग की VERNA, ऑडी A3 और फॉर्च्यूनर गाड़ी मिली है. 2 युवकों को गाड़ी खड़ी कर ब्लैक कलर की बाइक से निकलते हुए देखा गया है. युवक लग्जरी गाड़ियों से नंबर प्लेट भी खोल कर अपने साथ ले गए हैं.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक लग्जरी गाड़ियां पुलिस की गिरफ्त में आए विकास के करीबी जय बाजपेई की हैं. देर रात ही एसटीएफ ने जय बाजपेई और अन्नू अवस्थी के घर पर दबिश दी थी. दोनों लोग गैंगस्टर विकास दुबे के खास बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इन गाड़ियां का इस्तेमाल किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने में भी किया गया हो.