Saturday , November 23 2024

अलीगढ़ : टॉप-10 बदमाश और तेल माफिया थाने से स्कॉर्पियो लेकर फरार

top-10 rogue and oil mafia station absconded with scorpio
इगलास (अलीगढ़)। सूबे में इन दिनों बेलगाम अपराध और बदमाशों के हौसले बुलंद होने से खाकी को खासी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को इगलास थाने में पकड़कर लाए गए टॉप टेन बदमाश और तेल माफिया दीवार फांदकर पहले थाने से भाग गया और कुछ देर बाद परिसर में खड़ी अपनी एसयूवी को भी ले गया। फिलहाल मामले की जांच बैठा दी गई है।

गोरई चौकी इंचार्ज शक्ति राठी व बेसवां चौकी इंचार्ज ने शुक्रवार की सुबह ईसी एक्ट व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे मोहकमपुर के प्रधान बबलू सिंह पहलवान को हिरासत में लिया था।

दोपहर में उसी की स्कॉर्पियो से पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची। यहां उसे कोतवाल के सामने पेश किया गया। कोतवाल ने आरोपी को हवालात में पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान बबलू पुलिस को चकमा देकर पीछे की दीवार को फांदकर भाग गया। यह देख पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस उसे तलाश ही रह थी कि वह फिर से चकमा देकर थाने परिसर आया और अपनी स्कॉर्पियो को भी ले गया।

शातिर के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अतुल शर्मा कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस पार्टियां बबलू की तलाश में जुटी हैं, लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली। पूछताछ के लिए उससे करीबी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मार्च में हुई थी छापेमारी 

बबलू गांव मोहमपुर में अपने घर पर अवैध तेल व शराब का कारोबार चला रहा था। 18 मार्च 2020 को एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी व आबकारी विभाग की टीम नें संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की थी। यहां से महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली से 14 ड्रम, बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी से छह ड्रम, बरामदे में रखी 33 कैन बरामद की थीं। इनमें 6160 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट भरी हुई थी। परिसर में खड़ी फॉरच्यूनर गाड़ी की डिग्गी से 42 पौवा क्रेजी रोमियो, 52 पोवा 8 पीएम शराब के बरामद हुए थे। मौके से जगदीश कौशिक निवासी मोहकमपुर को अवैध तमंचा के साथ पकड़ा था। इस मामले में बबलू वांछित चल रहा था।

2015 में भी थाने से हुआ था फरार

बबलू के गोदाम पर वर्ष 2015 में पूर्ति विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। गोदाम से नकली विटुमिन तैयार करने संबंधी उपकरण बरामद हुए थे। इस दौरान बबलू को मौके से पकड़ लिया था। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बबलू को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। तब भी बबलू थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। दो दिन बाद पुलिस ने बबलू को पकड़कर शांति भंग की कार्रवाई की थी। इस मामले में तत्कालीन कोतवाल करन सिंह को लाइनहाजिर किया गया था।

पत्नी है जिला पंचायत सदस्य 

आरोपित बबलू सिंह वर्तमान में गांव मोहकमपुर का प्रधान है। इसकी पत्नी नीरज देवी जिला पंचायत सदस्य है। बबलू के खिलाफ कोतवाली में दस मुकदमे पंजीकृत हैं। थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में उसका नाम है।

बबलू के खिलाफ ये मुकदमे दर्ज हैं 

  • 114/20 धारा 60, 63, 72
  • 116/20 धारा 3/7 ईसी एक्ट
  • 743/18 धारा 3/7 ईसी एक्ट
  • 322/18 धारा 3/7 ईसी एक्ट
  • 49/16 धारा 307, 452, 504, 506
  • 382/15 धारा 3/7 ईसी एक्ट
  • 381/15 धारा 147, 332, 353
  • 498/13 धारा 147, 148, 149, 307, 506
  • 376/12 धारा 302, 504
  • 696/19 धारा 498ए, 304बी, 248ए, 147, 504, 307

थाने से बबलू प्रधान नाम का बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागा है। बदमाश काले तेल का माफिया है। उसकी गिरफ्तारी को टीमें गठित की गई हैं। उस पर करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
अतुल शर्मा, एसपी देहात।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch