Friday , April 19 2024

कोरोना का इलाज करने में जुटे डॉक्टरों ने एक महीने में खाया 15 लाख का खाना, अब अटका बिल

अलीगढ़। कोरोना योद्धाओं के रूप में जुटा जेएन मेडिकल का अमला 15 लाख का खाना खा गया। होटलों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने मेडीकल कॉलेज के केन्द्र सरकार के अर्न्तगत आने के चलते सीधे भुगतान करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। पूरा मामला शासन को भेजा गया है।

कोरोना संक्रमण की जांच व जेएन मेडीकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों की देखभाल में लगे डॉक्टर व चिकित्साकर्मियों को प्रशासन द्वारा शहर के अलग-अलग होटलों में रुकवाया गया था। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण काल में होटलों में ठहरने वाले डाक्टरों व अन्य स्टाफ के लिए तीन टाइम के खाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपए निर्धारित किए थे। मेडीकल कॉलेज के 52 लोगों का स्टॉफ कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में जुटता था। मई तक होटलों में ठहराने की पॉलिसी लागू रही। जिसके बाद समाप्त कर दी गई।

जेएनएमसी प्रबंधन ने पिछले दिनों अप्रैल से लेकर जुलाई तक स्टॉफ के खाने व होटल में ठहरने पर हुए खर्च 15 लाख का बिल प्रशासन को दिया था। प्रशासन द्वारा अब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया। मेडिकल कॉलेज के केंद्र के अधीन होने के चलते प्रशासन ने भुगतान नहीं किया। मंगलवार को सीएम-11 के सदस्य अपर मुख्य सचिव शिक्षा व स्वास्थ्य डॉ. रजनीश दुबे जिले में समीक्षा बैठक करने आए तो मेडीकल प्रबंधन ने इस मामले को उनके सामने रखा तो उन्होंने भी बिल भुगतान पर हाथ खड़े कर दिए। हालांकि उन्होंने बिल भुगतान का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश प्रशासन को दिए।

अनुनय झा, सीडीओ ने बताया कि मेडीकल कॉलेज स्टाफ के होटल में ठहरने व खाने पर अप्रैल से अब तक 15 लाख रूपए का खर्च हुआ है। जिसका बिल प्रबंधन ने दिया था। मेडीकल केन्द्र के आधीन आता है। ऐसे में उनका भुगतान राज्य सरकार के स्तर से किए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch