Friday , March 29 2024

कांग्रेस प्रवक्ता इस मुद्दे पर खुलकर कर रही मोदी सरकार की तारीफ, नखत खान से हुई है खुशबू सुंदर!

सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक इन दिनों कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर की खूब चर्चा हो रही है, दरअसल एक तरफ उन्होने मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति की तारीफ की है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत भी दी हैं, सुंदर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर मेरी राय पार्टी से अलग है, मैं राहुल जी से इसे लेकर माफी मांगती हूं, मैं कठपुतली और रोबोट की तरह सिर हिलाने से ज्यादा तथ्यों पर बात करना पसंद करुंगी। जरुरी नहीं कि अपने नेता के हर बात से मैं सहमत होऊं।

2014 में थामा था कांग्रेस का हाथ

साउथ फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने साल 2014 में कांग्रेस का हाथ थामा था, उस समय उन्होने कहा था कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है,  जो जाति और पंथों के बीच एकता तथा सद्भावना बना सकती है, इससे पहले वो डीएमके में भी रही थी, मुंबई में पैदा हुई खुशबू ने सिनेमा में अपना डेब्यू बतौर चाइल्ड ऑर्टिस्ट किया था, द बर्निंग ट्रेन फिल्म के हिट गाने तेरी है जमीन तेरा आसमान… में भी नजर आई थी, इसके अलावा उन्होने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, बाद में साउथ फिल्मों का रुख कर लिया, जहां उन्होने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

नखत खान से बनी खुशबू सुंदर
कम ही लोग जानते हैं कि खुशबू सुंदर का असली नाम नखत खान है, नाम बदलने को लेकर अकसर वो ट्रोल भी होती रही हैं, ऐसे ही एक बार विवाद होने के बाद उन्होने अपने नाम बदलने की वजह बताई थी, उन्होने कहा था कि जब वो सात साल की थी, तबी से उनहें परिवार में खुशबू के नाम से बुलाया जाता था, और वो इसी नाम से जानी जाती थी, बाद में शादी के बाद उन्होने पति का सरनेम भी जोड़ लिया, इस तरह उन्हें खुशबू सुंदर के नाम से जाना जाने लगा, उन्होने सफाई दी कि परिवार और दोस्तों के बीच अभी भी वो नखत के नाम से ही जानी जाती हैं, खुशबू ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के चर्चित डायरेक्टर सुंदर सी से शादी की है, दोनों के दो बच्चे भी हैं।
विवादों से पुराना नाता

एक्टिंग में नाम कमाने वाली और तमाम प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने वाली खुशबू का विवादों से पुराना नाता रहा है, 2019 लोकसभा चुनाव के समय उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक शख्स को थप्पड़ मारती दिख रही थी, इस पर सुंदर ने कहा था कि वो बंगलुरु सेंट्रल के इंदिरा नगर से कांग्रेस प्रत्याशी के लिये वोट मांग रही थी, तभी भीड़ में खड़े उस शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश की थी, जिससे नाराज होकर उन्होने थप्पड़ जड़ दिया था।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch