Friday , November 22 2024

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal ) की कोरोना रिपोर्ट (Covid-19) पॉजिटिव आई है. शनिवार (8 अगस्त) को उन्हें एम्स (AIIMS) ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में  भर्ती कराया गया है. मेघवाल ने खुद ट्विटर अकाउंट पर कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है.

मेघवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.’

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धमेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित हैं. अमित शाह गुरुग्राम स्‍थित मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हैं.

बीते दिन शुक्रवार (7 अगस्त) को छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है.

कोरोना जांच के लिए धरमलाल कौशिक का सैंपल 6 अगस्त की रात लिया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में अब उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने के लिए कहा गया है. धरमलाल कौशिक स्वास्थ्य खराब होने के चलते आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

दो सप्ताह पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महामारी का शिकार हुए थे. उनका इलाज भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में हुआ था. 5 अगस्त को शिवराज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. फिलहाल वे अपने घर में हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch