Saturday , April 20 2024

यूपी में सर्वाधिक 1,48,147 नमूनों की जांच में 3.8 फीसद निकले कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आ रही है। शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 148147 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से 5684 यानी 3.8 फीसद लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 221266 पहुंच गया है, जिनमें से अब तक 162741 (73.5 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 62 और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 3356 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 53360 एक्टिव केस है।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल वह राजधानी में स्थित अपने सरकारी आवास पर ही आइसोलेट हो गए हैं। बीते 24 घंटे में जिन 62 लोगों की मौत हुई है उनमें कानपुर व प्रयागराज के सात-सात, बरेली के चार, गोरखपुर, महाराजगंज, हापुड़ व अमरोहा के तीन-तीन, वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर, बस्ती, उन्नाव व बिजनौर के दो-दो और बलिया, देवरिया, सहारनपुर, शाहजहांपुर, गाजीपुर, पीलीभीत, मथुरा, बहराइच, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, संभल, मैनपुरी, मऊ, फिरोजाबाद, ललितपुर, कानपुर देहात, कौशांबी व अंबेडकरनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

अब तक 12 मंत्री हो चुके संक्रमित, दो की हुई मौत : यूपी सरकार के 12 मंत्री अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से दो की मौत हुई है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के अलावा एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह शामिल हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की कोरोना से मौत हो चुकी है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch