सुशांत सिंह राजपूत केस दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती एंड फैमिली से भी लगातार पूछताछ जारी है. साथ ही सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की तीन बहनें नीतू, मीतू और प्रियंका वकील विकास सिंह से मिलीं.
विकास सिंह से मिलीं सुशांत की बहनें
उन्होंने पूरे मामले पर उनसे बातचीत की. बता दें कि सुशांत की एक बहन प्रियंका और बहनोई दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत भी करते हैं. सुशांत के पिता के के सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि इस मामले में लगातार हो रहे डेवलपमेंट और कानूनी पहलुओं पर सुशांत की बहनों से बात हुई है. वो इसका खुलासा आज शाम प्रेस मीडिया के सामने करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, करीब घंटा भर से ज़्यादा समय तक बातचीत हुई. इस दौरान जांच के विभिन्न पहलुओं और रणनीति पर भी सुशांत के परिजनों और वकील विकास सिंह के बीच बात हुई.
सूत्रों के मुताबिक इस पेचीदा मामले में विभिन्न एजेंसियों के ज़रिए जारी जांच, पूछताछ और प्रक्रिया के साथ साथ मामले से जुड़े सुराग, सबूत और गवाहों को लेकर भी चर्चा हुई. विकास सिंह सभी से बातचीत करने के बाद अब आज शाम करीब छह से सात बजे के आसपास मीडिया से बातचीत करेंगे, यानी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ
दूसरी तरफ एनसीबी जल्द शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर सकती है. पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा. पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की पूछताछ में शौविक और मिरांडा का नाम सामने आया है.