Saturday , November 23 2024

बाल-बाल बचे युवा तेज गेंदबाज, ट्रक ने कुचला, दोनों हाथ और एक पैर का होगा ऑपरेशन!

नेपाल के बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज ललित भंडारी एक सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को ललित की बाइक एक ट्रक से जा टकराई, ये हादसा कंचनपुर में झालारी मार्केट के पास हुई, हादसे में बुरी तरह से घायल ललित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, ललित के हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी है, बताया जा रहा है कि उनके दोनों हाथों और एक पांव का ऑपरेशन किया जाएगा।

बुरी तरह जख्मी

युवा क्रिकेटर के रिश्तेदार राम सिंह खत्री ने बताया कि ललित भंडारी के दायें कंधे तथा कमर पर गंभीर चोट लगी है, उनके अनुसार हादसे के बाद ललित भंडारी बेहोश हो गये थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत धानागढी रिसर्च अस्पताल में भर्ती कराया गया, तेज गेंदबाज के शरीर को भी स्कैन किया गया है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके सिर में कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।

कप्तान ने दी जानकारी

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने ललित भंडारी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है, उन्होने बताया है कि अब भंडारी कोहालपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है, उनके दोनों हाथ तथा एक पांव का ऑपरेशन किया जाएगा।

ललित का करियर

बायें हाथ के तेज गेंदबाज ललित भंडारी अभी सिर्फ 24 साल के हैं, उनका क्रिकेट करियर अभी-अभी शुरु ही हुआ था, इस तेज गेंजबाज ने सिर्फ 1 वनडे मैच ही खेला है, वहीं 2 लिस्ट ए और एक टी-20 मैच खेला है, ललित भंडारी अब ऑपरेशन के बाद कब तक ठीक होंगे, ये फिलहाल कह पाना मुश्किल लग रहा है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch