Friday , April 26 2024

मुख्तार अंसारी एंड फैमिली पर कसा योगी सरकार का शिकंजा, बैंक खातों की होगी जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके परिजनों पर योगी सरकार के तेवर और सख्त हुए हैं. अब मुख्तार अंसारी और उनके परिजनों के बैंक खातों की छानबीन होगी. योगी सरकार ने इनके और सभी नजदीकी लोगों के बैंक खातों और लेन-देन की जानकारी मांगी है. अब तक मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े 82 लोगों पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है.

अब मुख्तारी अंसारी गैंग से जुड़े सभी लोगों की सम्पत्ति जब्त होने के साथ-साथ इनके बैंक खातों से लेन-देन की भी जांच होगी. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले कराई गई जांच के दौरान मुख्तार की बेनामी सम्पत्तियों और बैंक खातों से बड़े लेन-देन की बात सामने आई है. मुख्तार और परिजनों के खातों की जांच नोटबंदी के समय से की जाएगी.

पता चला है कि मुख्तार अंसारी के कई करीबियों के खातों से पैसों को इधर-उधर किया गया. कई कम्पनियां बनाकर उनमें भी पैसे निवेश किए गए. दर्जनों अवैध सम्पत्तियां खरीदी गईं. कई ऐसे लोगों की भी जानकारी मिली है, जिनके पास छोटी-मोटी नौकरी या फिर मुख़्तार के लिए काम करते हैं, लेकिन उनके नाम से अवैध कम्पनियां और बैंक खाते खोले गए.

योगी सरकार, मुख्तार अंसारी और परिजनों के खातों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. जांच में अगर मनी लॉड्रिग का मामला सामने आया तो आगे दूसरी एजेंसियों को भी रिपोर्ट भेजी जा सकती है. उसके आधार पर मनी लॉड्रिंग का केस भी दर्ज किया जा सकता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch