Wednesday , April 24 2024

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित, पॉजिटिव आई टेस्ट रिपोर्ट

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वे एसिंप्टोमेटिक हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है. उपराष्ट्रपति होम क्वारनटीन में हैं. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

यह जानकारी उपराष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से ट्वीट कर दी गई है. उपराष्ट्रपति के सचिवालय के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि उनका आज यानी 29 सितंबर की सुबह रूटीन कोरोना टेस्ट हुआ. इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य बेहतर है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.

उपराष्ट्रपति नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी ऊषा नायडू का भी कोरोना टेस्ट किया गया. हालांकि, ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिर भी उपराष्ट्रपति की पत्नी एहतियातन होम आइसोलेशन में हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch