Saturday , November 23 2024

UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट आज आई है.

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड 19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं और कोविड नियमों का पालन करें.’

बता दें कि इससे पहले 30 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रूटीन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 71 साल के उपराष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, ‘आज सुबह (29 सितंबर) को रुटीन कोविड टेस्ट करवाया था. वे करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनमें कोविड लक्षण नहीं है और बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें सेल्फ आइसोलेशन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है. वेंकैया नायडू की पत्नी उषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch