Tuesday , December 3 2024

चुनाव के लिए पासवान के पास नहीं थे पैसे, फिर ऐसे लड़े थे पहला इलेक्शन

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे. पांच दशकों के लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने बेहतरीन काम किया. अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत उन्होंने उसी जिले से की जहां वो पैदा हुए थे. उन्होंने वहीं से पहली बार विधानसभा चुनाव जीता, जिस जिले के तहत उनका जन्मस्थान आता है. आइए जानते हैं राजनीति में उनके पहले कदम की कहानी….

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

रामविलास पासवान के निधन की खबर से उनके पैतृक गांव शहरबन्नी में मातम पसर गया है. उनके निधन की खबर से उनकी पहली पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. रामविलास पासवान मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के अलौली प्रखण्ड के शहरबन्नी गांव के रहने वाले थे. (फोटो में – निधन की खबर सुनकर उनके पैतृक निवास के बाहर जमा लोग)

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

रामविलास पासवान ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव शहरबन्नी के सरकारी स्कूलों से पूरी की. वहीं स्नातक की पढ़ाई भी गृह जिले के कोसी कॉलेज से पूरी की. रामविलास पासवान जामुन दास के सबसे बड़े बेटे थे.

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

रामविलास पासवान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अपने गृह प्रखण्ड अलौली विधानसभा से की थी. साल 1967 में उन्होंने अलौली सीट से पहली बार चुनाव लड़ा. लोग बताते हैं कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नही थे. लिहाजा गांव में चंदा करके चुनावी मैदान में खड़े हुए लेकिन उस समय के कांग्रेस के कद्दावर नेता मिसरी सदा से महज 906 वोट से हार गए.

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

रामविलास पासवान के राजनीतिक करियर की शुरुआत वहीं से थी. चुनाव हारे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वर्ष 1969 हुए चुनाव में दूसरी बार अलौली सीट से चुनाव लड़कर पहली बार विधायक बने.

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

तीसरी बार के चुनाव में वह अलौली सीट से हार गए. वह चुनावी सीट बदलकर धीरे-धीरे देश की राजनीति में आगे बढ़ते चले गए. सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी वह खगड़िया और अपने गांव शहरबन्नी को कभी नहीं भूले.

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

खगड़िया के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य को आज भी लोग भुला नही पाए हैं. स्थानीय समाजसेवी सुभाष जोशी की माने तो रामविलास पासवान जब रेल मंत्री थे तब खगड़िया स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया. मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया गया.

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

इतना ही नही रामविलास पासवान ने अलौली-कुश्वेशर रेल परियोजना को भी मंजूरी दिलाई. जिसके दरभंगा के कुश्वेशर स्थान से खगड़िया होते अलौली तक रेलवे को विकसित करने का काम शुरू हुआ.

Ram Vilas Paswan Died first election no money Khagaria Bihar

इस रेल लाइन पर अब भी काम चल रहा है. रामविलास पासवान जब दूरसंचार मंत्री थे जब उन्होंने खगड़िया में BSNL के जिला स्तर के कार्यालय की स्थापना की. खगड़िया जिले में संचार क्रांति का श्रेय भी रामविलास पासवान को जाता है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch