Friday , November 22 2024

श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM मोदी तो फूट-फूटकर रो पड़े चिराग पासवान, प्रधानमंत्री ने ढांढस बंधाया

नई दिल्ली। दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्थिव देह के दर्शन और उन्‍हें अंतिम बार श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आवास पर पहुंचे । श्रद्धा सुमन अर्पित कर पीएम ने दुखी परिवार को सांत्‍वना दी, अपना दुख बांटा । पीएम मोदी जब वहां पहुंचे तब रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी वहीं मौजूद थे । पीएम जब श्रद्धांजलि देकर उनकी ओर सांत्‍वना देने बढ़े तो चिराग भावुक हो गए ।

फूट-फूटकर रोने लगे चिराग पासवान

प्रधानमंत्री को अपनी ओर आता देख चिराग पासवान ने पहले तो पीएम के सामने हाथ जोड़े, लेकिन अगले ही पल वह खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए । चिराग फूट-फूटकर रोने लगे । इस दौरान पीएम मोदी चिराग की पीठ पर हाथ सहलाते हुए नजर आए, उनकी बाजुओं को कसकर पकड़कर ढांढस देते नजर आए । पीएम, चिराग की पीठ पर तब तक हाथ सहलाते रहे जब तक चिराग ने चुप नहीं हो गए ।

शनिवार को अंतिम संस्‍कार

आपको बता दें कि रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया, उनकी हार्अ सर्जरी हुई थी । रामविलास पासवान की पार्थिव देह सुबह तक उनके दिल्‍ली आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी, दोपहर बाद उन्‍हें पटना ले जाया गया है । वहां लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा । 10 अक्टूबर यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पटना में ही किया जाएगा ।

3 अक्‍टूबर को हुआ था ऑपरेशन

वर्तमान मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान की सेहत पिछले हफ्ते से लगातार बिगड़ रही थी । 3 अक्‍टूबर को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उनके दिल का ऑपरेशन देर रात किया गया था । पिछले कुछ हफ्तों से पासवान अस्पताल में भर्ती थे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनका निधन राजनीति जगत में शोक का कारण बन गया है ।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch