Thursday , April 25 2024

एक्शन मोड में योगी सरकार, 6 महीने में मुख्तार-अतीक की जब्त हुईं करोड़ों की संपत्तियां

लखनऊ। पिछले 6 महीने से योगी सरकार ने प्रदेश के कई बाहुबली नेताओं, अपराधियों और भू माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है, जिसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, सुंदर भाटी समेत पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के कई माफिया शामिल हैं. इस अभियान में अभी तक अकेले मुख्तार अंसारी की ही 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त हो चुकी है.

सरकारी अभिलेखों के मुताबिक, यह संपत्ति अवैध तरीके से कब्जा करके अर्जित की गई थी. इसके अलावा भी मुख्तार अंसारी का मछली पालन का अवैध धंधा, जमीन कब्जे का धंधा और हथियार का नेटवर्क ध्वस्त किया गया है. मुख्तार अंसारी के 50 से ज्यादा लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उन्हें जेल भेजा गया है.

इसके अलावा सबसे ज्यादा गाज माफिया डॉन अतीक अहमद पर गिरी है. अतीक बेशक जेल के अंदर बंद है, लेकिन वहां से भी अतीक का अवैध धंधा खूब फल-फूल रहा था. अब तक दर्जनों संपत्तियों समेत उसके कई साथियों पर पुलिस की कार्रवाई हो चुकी है.

तोता के अवैध आशियाने को ध्वस्त

प्रयागराज में माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य जुल्फिकार उर्फ तोता के अवैध आशियाने को ध्वस्त किया गया. तोता को अतीक गैंग का शार्प शूटर कहा जाता है. इन दिनों वह आगरा जेल में बंद है. तोता हिस्ट्रीशीटर है, उस पर गैंगस्टर भी लगा हुआ है. उसके खिलाफ तकरीबन दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

अतीक अहमद पर अब तक हुई कार्रवाई

24 अप्रैल- अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा रवि पासी हत्याकांड के गवाह को धमकाने के मामले में FIR दर्ज की.
20 जून- अतीक अहमद गैंग के बदमाश विजय कुमार राय को यूपी-एसटीएफ ने किया गिरफ्तार.
4 जुलाई- अतीक अहमद का भाई और पूर्व विधायक अशरफ गिरफ्तार, 1 लाख का इनाम था.
22 जुलाई-  प्रयागराज पुलिस की कार्रवाई, अतीक के चकिया कार्यालय से बरामद हुए हथियार.
27 अगस्त- बाहुबली अतीक अहमद की 7 संपत्तियां कुर्क.
5 सितंबर-  25 हजार के इनामी इमरान की बिल्डिंग को किया गया ध्वस्त, करोड़ों रुपये की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर.
7 सितंबर- अतीक अहमद की प्रयागराज में गिराई गई एक और बिल्डिंग, चल रहा था फूड रेस्टोरेंट
11 सितंबर- भांजे हमजा की संपत्ति पर चला बुल्डोजर
12 सितंबर- अतीक अहमद की काली कमाई पर कार्रवाई जारी, 50 करोड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त.
12 सितंबर-  एक और अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा.
17 सितंबर- अतीक अहमद के एक और करीबी पर कार्रवाई, मोहम्मद अब्बास खान का मैक टावर सील.
20 सितंबर- अतीक अहमद की 3 बड़ी इमारतों को अवैध निर्माण करार देते हुए ढहा दिया गया.
22 सितंबर- अतीक के चकिया स्थित आवास को पीडीए ने किया जमींदोज.
26 सितंबर- अतीक अहमद को एक और चोट मिली, अवैध संपत्ति गिराने का खर्च भी वसूलने का आदेश जारी.
27 सितंबर- अतीक के शूटरों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, शूटर भुट्टो के लॉज पर चला बुलडोजर.
29 सितंबर- अतीक अहमद से अहमदाबाद जेल में दर्ज कराए गए 14 मामलों में बयान.
30 सितंबर- अतीक अहमद के करीबी राशिद समेत दो के मकान ढहाए.
12 अक्टूबर- बाहुबली अतीक अहमद का शूटर बली पंडित गिरफ्तार, उसके पास से मिले कई देसी बम.
12 अक्टूबर- पूर्व सांसद अतीक अहमद के कोल्ड स्टोरेज पर चला पोकलैंड, बची बिल्डिंग को तोड़ने की हुई कवायद.
18 अक्टूबर- अतीक अहमद के करीबी तोता के आशियाने पर चला का बुलडोजर, करोड़ों की इमारत हुई जमींदोज.

15 से ज्यादा संपत्तियां कुर्क

माफिया अतीक अहमद की अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को लेकर कार्रवाई हुई है. इसी बीच अधिकारियों को पता चला कि नीमसराय में पूर्व सांसद का 420 वर्ग मीटर का एक प्लॉट है. अतीक ने साल 2006 में इस जमीन को 16 लाख 80 हजार रुपये में अपने नाम करवा लिया था. जिलाधिकारी भानूचंद्र गोस्वामी ने इस संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है. अतीक की 15 से ज्यादा संपत्तियों को प्रशासन कुर्क कर चुका है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch