Saturday , November 23 2024

Taslima Nasrin ने कहा- ‘Bangladesh की मस्जिदों में बच्चों के साथ हर दिन रेप करते हैं इमाम’

नई दिल्ली। धर्म पर कटाक्ष, विवादित टिप्पणी और अपने लेखन के लिए प्रसिद्ध लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) अपने एक बयान को लेकर फिर से चर्चा में हैं. तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों में हर दिन बलात्कार होते हैं. तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों पर तंज कसा है.

तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने ट्वीट में लिखा, ‘बांग्लादेश की मस्जिदों और मदरसों में इमाम व मदरसों के टीचर हर दिन बच्चों के साथ बलात्कार करते हैं. वो अल्लाह के नाम पर रेप करते हैं. वो जानते हैं कि अल्लाह दयावान है, अल्लाह केवल इसलिए उनके पापों को माफ कर देगा कि वो दिन में 5 बार नमाज पढ़ते हैं.’

गौरतलब है कि बांग्लादेश (Bangladesh) मूल की तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) धर्म के रीति-रिवाजों के नाम पर होने वाले पाखंडों के खिलाफ आवाज उठाती रहती हैं. इस वजह से वो कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहती हैं. तसलीमा नसरीन के खिलाफ कई बार फतवा जारी हो चुका है और उन्हें हत्या की धमकी भी मिल चुकी है.

इस वजह से ही तसलीमा नसरीन को अपने देश बांग्लादेश से निर्वासित होना पड़ा था. वो इस समय भारत में रह रही हैं.

इससे पहले ऑस्कर अवॉर्ड विनर संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) पर दिए बयान को लेकर तस्लीमा नसरीन सुर्खियों में रही थीं. तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने सोशल मीडिया पर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) के बुर्का पहनने को लेकर बयान दिया था.

तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने कहा था कि खातिजा को देख उन्हें घुटन होती है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch