Friday , November 22 2024

भाजपा आयोजित करेगी किसान सम्मेलन

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर किसान सम्मेलन आयोजित करेगी। किसान सम्मेलनों को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य सहित केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री गण, पार्टी पदाधिकारी व प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। किसान सम्मेलन 18 दिसम्बर तक आयोजित किये जायेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक को लेकर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दशकों तक जिन दलों ने सत्ता में रहते हुए किसानों को छला वही लोग आज ऐतिहासिक कानूनों को लेकर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि केंद्र की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून किसानों को ज्यादा अवसर व विकल्प प्रदान करने वाले हैं।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी कल 14 दिसंबर को बस्ती व अयोध्या में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री शुक्ल ने बताया कि 15 दिसंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी गोंडा, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे जबकि कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह मुरादाबाद, मुकुट बिहारी वर्मा अमेठी, श्री नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ़ में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch