Saturday , November 23 2024

गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर खास तैयारी, सुरक्षा में लगे जवानों की बढ़ाई गई संख्या

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने खास इंतजाम किए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद अमित शाह की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. क्लोज प्रोटेक्शन टीम और आउटर प्रोटेक्शन टीम में तैनात जवानों की तादात में बढ़ोतरी होगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल और स्टेट आर्म्ड पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. रोड शो और जनसभा के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों की महत्वपूर्ण जगहों पर स्क्रीनिंग की जाएगी. भीड़ के बीच बड़ी तादात में सादी वर्दी में सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की तैनाती होगी.

सभा स्थल और रोड शो की जगह पर सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम से पहले नियमित रूप से रेकी और रिहर्सल करेंगे. स्थानीय पुलिस को इलाके की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें कि अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल दौरे पर रहेंगे.

ये है गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का डिटेल- 

19 दिसंबर
•    मेदिनीपुर का दौरा
•    रामकृष्ण मिशन का दौरा
•    सिद्धेश्वरी मंदिर में दर्शन
•    खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण
•    एक और मंदिर में दर्शन
•    किसान के घर पर लंच
•    मिदनापुर में आम सभा

20 दिसंबर
•    बोलपुर का दौरा
•    विश्वभारती में दौरा
•    लोक गायक के घर पर लंच
•    रोड शो
•    प्रेस कॉन्फ्रेंस

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch