Saturday , November 23 2024

UP PCS 2020 Mains Exam: पीसीएस-2020 मेंस के लिए तीन जिलों में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य) परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग 21 से 25 जनवरी तक मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए तीन जिलों में 11 केंद्र बनाये गए हैं। प्रयागराज में सबसे अधिक पांच केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2084 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि गाजियाबाद में तीन केंद्रों पर 1300 और लखनऊ में चार केंद्रों पर 1755 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर कापी व पेपर पहुंचाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की थी। परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया, फिर 24 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी करके 29 नवंबर से मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन व आफलाइन फार्म भराया गया। शुरुआत में 252 पद की भर्ती निकाली गई थी। लेकिन, परिणाम के समय पद बढ़ाकर 487 कर दिया गया।

कब किसकी होगी परीक्षा

  • 21 जनवरी को प्रथम सत्र में सामान्य हिंदी व द्वितीय सत्र में निबंध
  • 22 जनवरी को प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन-1 व द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन-2
  • 23 जनवरी को प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन-3 व द्वितीय सत्र में सामान्य अध्ययन-4
  • 25 जनवरी को प्रथम सत्र में ऐच्छिक विषय पेपर-1 व द्वितीय सत्र में ऐच्छिक पेपर-2
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch