Friday , November 22 2024

राजभवन में लगेगी 3 दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी

फाइल फोटो

प्रतियोगियों का पंजीकरण 28 जनवरी तक

लखनऊ। उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश की 03 दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2021 का आयोजन 06 फरवरी, 2021 से राजभवन प्रांगण में किया जायेगा।
यह जानकारी उद्यान निदेशक, डा0 आर0के0 तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 6, 7, एवं 8 फरवरी, 2021 तक चलेगी। इच्छुक उद्यान तथा गृहवाटिका प्रेमियों से अपेक्षा की गई है कि अधिकाधिक संख्या में 28 जनवरी, 2021 तक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगी गण पंजीकरण करा सकते हैं।
डा0 तोमर ने बताया कि लखनऊ शहर में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, गृहवाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों के 63 वर्गों में प्रदर्शनी आयोजित होगी। इस प्रदर्शनी की प्रतियोगिता की प्रवृष्टियों का पंजीकरण 28 जनवरी, 2021 को सायं 05 बजे तक अधीक्षक राजकीय उद्यान, आलमबाग लखनऊ के कार्यालय में किया जाएगा।
डा0 तोमर ने बताया कि पंजीकरण उद्यानों तथा गृह वाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग 30 एवं 31 जनवरी, 2021 निर्णायक मण्डल द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यान तथा गृह वाटिका प्रेमी विशेष जानकारी के लिए राजकीय उद्यान कार्यालय लखनऊ से फोन नं0 0522-2975506 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch