Saturday , November 23 2024

Budget 2021: LIC में 15% तक हिस्सा बेचने की तैयारी में सरकार, इन बैंकों में भी हिस्सेदारी बेचने की हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से वित्तीय चुनौती का सामना कर रही सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) में 10-15 फीसद तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक चालू इसकी घोषणा आगामी बजट में हो सकती है। सरकार आइडीबीआइ बैंक, सेंट्रल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा कर सकती है।

पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलआइसी का प्रारंभिक पब्लिक ऑफर (आइपीओ) लाकर सरकार की कुछ हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। लेकिन कानूनी अड़चनों और बाजार के प्रतिकूल होने की वजह से पूरे वित्त वर्ष में इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी। यह भी तय नहीं हो सका कि सरकार एलआइसी में अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचेगी। इस साल अप्रैल के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch