Thursday , November 21 2024

जम्मू बस स्टैंड से 7 Kg विस्फोटक बरामद, पुलवामा की बरसी पर आतंकी साजिश नाकाम

सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू में बस स्टैंड के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.फिलहाल,शाम 4.30 बजे जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे और इस मसले पर और जानकारी मुहैया कराएंगे. इस दौरान वो हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों के बारे में भी जानकारी देंगे.

इससे पहले शनिवार को अनंतनाग पुलिस ने सांबा इलाके से द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी जहूर अहमद राठेर को गिरफ्तार किया था. राठेर पर बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और एक पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप है. राठेर ने पीओके में आतंक की ट्रेनिंग ली थी और फिर रजौरी इलाके में घुसपैठ के जरिए भारत आया था.

वह टीआरएफ के लिए आतंकियों की भर्ती और हथियार मुहैया कराने का काम देखता था. साल 2006 में उसने सरेंडर किया था लेकिन 2020 में उसने टीआरएफ के लिए फिर से अपराध करने शुरू कर दिए थे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch