Saturday , November 23 2024

आर अश्विन घांसू प्रदर्शन के बाद बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, कर ली सहवाग व कपिल जैसे दिग्गजों की बराबरी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन को चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर दूसरे टेस्ट मैच में जो 317 रन की जीत दर्ज की उसमें भारतीय गेंदबाज खास तौर पर स्पिनरों की भूमिका काफी अहम रही। भारतयी स्पिन अटैक की अगुआई करने वाले आर अश्विन ने इस टेस्ट में कुल 8 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में 5 विकेट जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट शामिल रहे।

आर अश्विन ने की सहवाग व कपिल की बराबरी-

आर अश्विन को चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और टेस्ट क्रिकेट में ये आठवां मौका था जब उन्हें इस खिताब से नवाजा गया। अब आर अश्विन ने टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव की बराबरी पर आ गए हैं। सहवाग और कपिल को भी आठ-आठ बार टेस्ट में ये खिताब मिला था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ का मैच का खिताब सचिन तेंदुलकर को मिला था और उन्होंने 14 बार ये कमाल किया था। वहीं राहुल द्रविड़ ने 11 बार और अनिल कुंबले ने 10 बार ये उपलब्धि हासिल की थी।

सचिन तेंदुलकर – 14

राहुल द्रविड़ – 11

अनिल कुंबले – 10

विराट कोहली- 9

आर अश्विन – 8

कपिल देव – 8

वीरेंद्र सहवाग -8

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch