Saturday , November 23 2024

उन्नाव कांड: पीड़ित परिवार को पुलिस के खुलासे पर भरोसा, कहा- फांसी दो या करो एनकाउंटर

लखनऊ/उन्नाव। उन्नाव कांड में पुलिस के खुलासे के बाद पीड़ित परिवार ने दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. पीड़ित परिवार ने खुलासे को सही बताते हुए कहा कि या तो पकड़े गए लोगों को फांसी पर चढ़ाया जाए या फिर इनका एनकाउंटर किया जाए. आइए जानते हैं उन्नाव कांड में पीड़ित परिवार के लोगों ने क्या कुछ कहा?

मृतक लड़की की मां का बयान 

मृतक लड़की की मां ने कहा कि ‘जैसे हमारी लड़की को तड़पा-तड़पा के मारा है, वैसे ही उन मुल्जिमों को सजा दी जाए. फांसी दीजिए उनको, जैसे हमारी लड़की तड़प-तड़प के मरी है, वैसे ही उसको मारना. हमको आंखों से दिखा देना. जितने मिले उतने को सजा दीजिए, फांसी दीजिए जितने भी लोग हों.’

मृतक लड़की की मां

मृतका के पिता का बयान 

वहीं, उन्नाव कांड में दूसरी मृतका के पिता ने कहा कि खुलासे से हम संतुष्ट हैं. पुलिस ने, सबने हमारी बहुत मदद की. हमें संतुष्टि तब होगी जब इनका एनकाउंटर होगा या इनको फांसी होगी. हमारा कहना है कि इससे (आरोपियों) और पूछा जाए और लोग निकलेंगे. उससे कुबूल कराया जाए, पूछा जाए इसने हमारे गांव में क्या-क्या किया? हम बहुत प्रसन्न हैं, ऐसा ही प्रशासन होना चाहिए. हमको सुरक्षा दी. इसका (आरोपी) एनकाउंटर किया जाए, इसको फांसी दी जाए और इससे पूछा जाए और कितने लोग और कितने लड़कियों के साथ ऐसा किया है. अभी और निकलेंगे मैं कह रहा हूं.’

मृतका के पिता

लड़की के भाई ने कही ये बात 

उन्नाव कांड में पीड़ित लड़की के भाई ने कहा कि जिस तरह मेरी बहन का चीर फाड़ हुआ है, उससे बुरी हालत में उसका  एनकाउंटर किया जाए. फांसी दी जाए. यही आरोपी है, यही है, इसके अलावा कोई नहीं है. इसको जल्दी जल्दी फांसी दी जाए, जो हमारी बहन के साथ चीर फाड़ हुआ उससे बुरी हालत उसकी हो. उससे पूछा जाए उसके और प्रेम प्रसंग निकलेंगे.’

लड़की का भाई (बीच में)

उन्नाव कांड का खुलासा 

गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने उन्नाव कांड का शुक्रवार को खुलासा कर दिया. उन्नाव कांड का खुलासा करते हुए लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा है. जिसमें मुख्य आरोपी विनय उर्फ लंबू शामिल है. जब ये दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद खेत से भागकर जा रहे थे, तभी पुलिस के एक मुखबिर की नजर इन दोनों पर पड़ गई.

एकतरफा प्रेम में हुआ ये कांड 

आईजी ने बताया कि आरोपी विनय एक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था. उसने लड़की से मोबाइल नंबर भी मांगा था, लेकिन लड़की ने नंबर देने से मना कर दिया था. विनय इस बात से बेहद नाराज था. इसलिए उसने पानी में कीटनाशक मिलाकर लड़की को पिला दिया. पुलिस का कहना है कि हालांकि वो सिर्फ एक ही लड़की को मारना चाहता था. लेकिन तीनों लड़कियों ने कीटनाशक मिला पानी पी लिया. जिससे दो की मौत हो गई, जबकि एक अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रही है. इसी लड़की से आरोपी विनय एकतरफा प्रेम करता था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch