Saturday , November 23 2024

शादी की सेज से सीधे जेल, SDM पिंकी ने किया सरेंडर, चूड़ी-बिंदी-गहनें सब उतारकर पहुंची

दौसा जिले में 10 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार SDM अफसर पिंकी मीणा शादी के पांच दिन बाद जेल में सरेंडर कर चुकी हैं । सोमवार को हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में उनकी सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही पिंकी मीणा के वकील ने जमानत अर्जी वापस ले ली। पिंकी मीणा की शादी 16 फरवरी को जज नरेंद्र के साथ जयपुर में हुई थी । जिसके लिए हाईकोर्ट ने उन्‍हें 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी । आदेशानुसार पिंकी को शादी के पांच दिन बद जेल जाना था, जिसके तहत जमानत अवधि पूरी होने पर 21 फरवरी की शाम पिंकी ने जयपुर के महिला जेल में सरेंडर कर दिया ।

सादे कपड़ों में पहुंची पिंकी

शादी के 5 दिन बाद ही पिंकी मीणा को अपना लाल जोड़ा और सारे गहने उतारकर सादा लिबास पहनना पड़ा । वो साधारण कपड़ों में जेल पहुंची थीं । आपको बता दें कि पिंकी मीणा की शादी की चर्चा पिछले एक सप्ताह से पूरे राजस्थान में रही, लेकिन उनकी शादी तय वेन्‍यू में नहीं हुई । उन्होंने शादी के लिए जयपुर के लग्जरी रिसॉर्ट राजावास को बुक किया था। इसे भव्य तरीके से सजाया गया, लाखों रुपए खर्च किए गए । लेकिन पिंकी मीणा ने गुपचुप तरीके से अपने गांव चिथवाड़ी में शादी कर ली।

इस मामले में हुई है जेल

दरअसल पिंकी मीणा रिश्‍वत लेने के मामले में गिरफ्तार है । 13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत मांगी थी।

पिता एक किसान

पिंकी मीणा मूल रूप से जयपुर जिले के चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता एक किसान हैं । उन्‍होंने पहली बार में ही पीसीएस की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं। साल 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की। जिसके बाद उन्हें पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch