Saturday , November 23 2024

सुरक्षा घेरा तोड़कर पिच पर कोहली से मिलने पहुंचा फैन, कप्तान का COVID प्रोटोकॉल बाल-बाल बचा

कप्तान विराट कोहली कल टॉस हार गए, बल्लेबाजी में भी जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन बुधवार को उनका एक जबरा फैन उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर पिच पर मिलने पहुंच गया।

यह वाक्या तब हुआ जब विराट कोहली पिच पर थे और रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। फैन को उनकी तरफ बढ़कर देखते ही विराट कोहली 4 कदम पीछे चले गए और फैन को भी दूर से बात करने की हिदायत दी। इसके बाद फैन दोड़कर स्टेडियम से बाहर चले गया। बाउंड्री तक पहुंचने के बाद उसे वॉलेंटियर ने दबोच लिया और तफतीश के लिए अलग जगह ले जाया गया।

फैन का यह फैनडम टीम इंडिया के लिए खतरनाक हो सकता था। इसका कारण यह है कि गलती से अगर विराट कोहली के करीब यह फैन पहुंच जाता तो विराट कोहली को अगले टेस्ट में बाहर भी बैठना पड़ सकता था क्योंकि भारत और इंग्लैंड की दोनों टीमें बायो स्कयोर बबल में खेल रही है। किसी भी खिलाड़ी का कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर उसे एक मैच का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और इसको काफी शेयर किया गया। फैंन्स के इस वाक्ये पर रोचक कमेंट्स भी आए।

https://twitter.com/vikram_u9td/status/1364794344746545152?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364794344746545152%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.webdunia.com%2Flatest-cricket-news%2Ffan-meets-virat-kohli-almost-breaks-covid-protocal-121022500052_1.html%3Futm_source%3DLatest_Hindi_News_HPutm_medium%3DSite_Internal

गौरतलब है कि कोरोना काल में क्रिकेट शुरु होने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्हें 5 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। आर्चर किसी परिचित से मुलाकात कर बैठे थे और इस कदम पर उनकी
काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि अगले टेस्ट के लिए वह वापस टीम में शामिल हो गए थे।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch