Friday , November 22 2024

शैतान की आजादी के लिए पड़ोसी के दिल को आलू के साथ पकाया, खिलाने के बाद अंकल-ऑन्टी को भी बेरहमी से मारा

अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में तीन लोगों की हत्या करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस पर आरोप है कि इसने पहले अपने एक शिकार को मारा फिर उसका दिल निकाल कर आलू के साथ पकाया और अन्य दो लोगों को मारने से पहले उन्हें खाने को दिया।

आरोपित की पहचान 42 साल के लॉरेंस पॉल एंडरसन के तौर पर की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसने पहले अपनी एक 41 वर्षीय पड़ोसी एंड्रिया पर 12 फरवरी को चाकू से हमला किया और उसे मारने के बाद उसका सीना चीरकर दिल निकाल लिया।

बाद में अपने मृत पड़ोसी के दिल को लेकर वह अपने अंकल के घर गया जहाँ उसने इस दिल को पकाया। फिर अपने अंकल और उनकी पत्नी को इसे सर्व किया। थोड़ी देर बाद एंडरसन ने उन्हें भी मार दिया और उनकी पत्नी को अधमरा कर दिया। इसके अलावा उसने अपने अंकल की 4 साल की पोती को भी मौत के घाट उतार दिया।

जाँच अधिकारियों ने अपनी पड़ताल में कुकिंग पैन पाया, जिसमें थोड़ा खाना पड़ा हुआ था। पूरी जाँच होने पर सर्च वारंट में लिखा गया, “उसने राक्षसों को आजाद कराने के लिए दिल को आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाया।”

बता दें कि अमेरिका में ऐसा घृणित अपराध एंडरसन की रिहाई के कुछ हफ्ते बाद ही हुआ है। उससे पहले वह लंबे समय तक जेल में था। उसे साल 2017 में ड्रग से जुड़े किसी मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपने जुर्म मंगलवार को कोर्ट में स्वीकार कर लिया। उस पर तीन हत्या और एक महिला पर धारधार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है।

अधिकारियों ने बताया है कि एंडरसन उस दिन अपने अंकल आंटी की बिना मर्जी उनके घर गया था। वह उसे देख अचंभित थे कि वह जेल से बाहर आ गया। वह उसे अपने घर का एड्रेस नहीं बताना चाहते थे न ही उसे वहाँ बुलाना चाहते थे।

वहीं एंड्रिया की बेटी ने अपनी माँ की बर्बर हत्या को लेकर कहा कि वह चाहती है कि एंडरसन पूरा जीवन इस बारे में सोचते हुए गुजारे जबतक कि उसे वैसी मौत न मिले जैसी उसने लोगों को दी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch