अहमदाबाद। मौत से पहले उसकी मुस्कुराहट ना जाने कितने सवाल गई, गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक शादीशुदा युवती ने साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी । आयशा नाम की इस लड़की ने खुदकुशी करने से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया और इस सोशल मीडिया पर शेयर भी किया । वीडियो में वो हंसते हुए कह रही है कि जितनी भी जिंदगी मिली सुकून है, अब वह खुदा से मिलना चाहती है । इस घटना के बाद मौके पर पहुंची रिवरफ्रंट पुलिस ने उसकी लाश निकाली, और केस की जांच शुरू कर दी है ।
खुदकुशी करने वाली इस युवती का आयशा है, ये शादीशुदा थी । उसने वीडियो में कहा, ‘हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम आयशा आरिफ खान… और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं. इसमें किसी का दबाव नहीं है, अब बस क्या कहें? ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली. और डैड, कब तक लड़ोगे? केस विड्रॉल कर लीजिए.’
आयशा ने वीडियो में आगे कहा, ‘एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दोतरफा करो, क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है. मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है. ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले और मेरे पीठ पीछे जो भी हो, प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना.’ आयशा के आगे कहे शब्द दिी को चीर देने वाले हैं, वो कहती है- ‘मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहते रहना चाहती हूं. किसी के लिए नहीं रुकना, मैं खुश हूं कि आज के दिन जिन सवालों के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए और मुझे जिसको जो बताना था, बता चुकी हूं. थैंक्यू, मुझे दुआओं में याद रखना. पता नहीं, जन्नत मिले न मिले. चलो अलविदा.’
दरअसल अयाशा, अहमदाबाद में रहने वाले और पेशे से टेलर लियाकत अली की बेटी थी । जिन्होंने उसका निकाह 2018 में राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से किया था । शादी के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था । मां-बाप ने पैसे भी दिए लेकिन आरिफ के परिवार ने और दहेज की मांग की । लियाकत अली के मुताबिक आरिफ और उसके परिवार का लालच बढ़ता ही चला गया । वह आयशा को पिता के घर छोड़ गया था, जब उसने खुदकुशी की धमकी दी तो उसने कहा कि मरना है तो जाके मर जा । आयशा इस बात से बहुत आहत थी और आखिरकार उसने खुदकुशी कर ही ली।
She Took Her Life While Smiling!#Ayesha (23) was deserted & harassed by Aarif Khan(husband) & his family who is from Jalore, #Rajasthan. She committed suicide by jumping into the river Sabarmati #Ahmedabad. Now the question is, will she get Justice?
May Her Soul Rest In Peace💐 pic.twitter.com/97YKG7HZsm— Youth Against Rape ® (@youthaginstrape) February 28, 2021