पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, राज्य में सरगर्मियां तेज हैं । इस बीच मशहूर बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है । चटर्जी ने सोमवार को बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजदूगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । मीडिया में खबरें हैं कि चटर्जी को विधानसभा चुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है, हालांकि सीट को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है ।
इस मौके पर दिलीप घोष ने कहा, ”अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हम श्राबंती चटर्जी का हमारी पार्टी में स्वागत करते हैं।” आपको बता दें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, राज्य में 8 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे । 2 मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा । चुनाव को लेकर सभी दल कमर कस चुके हैं, चुनाव को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों के राजनैतिक दलों में शामिल होने और नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है।
पिछले दिनों ही ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी समेत TMC के कई दिग्गज नेता BJP में शामिल हो चुके हैं । वहीं TMC के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी राज्यसभा में इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि वह इस पार्टी में अब घुटन महसूस कर रहे हैं । टीएमसी के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव की राह मुश्किल होती दिख रही है ।
आपकों बता दें श्राबंती गंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1997 में आई फिल्म ‘मायार बाधोन’ फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकीं थीं । साल 2003 में आई फिल्म चैपिंयन में वह लीड रोल में रहीं। इसके अलावा उन्होंने अमानुष, कानामाछी, जियो पगला, छोबियाल जैसी फिल्में भी उन्होंने की। श्राबंती की उनकी वेब सीरीज ‘दूजोने’ भी जल्द रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही वह टीवी शो में भी दिखती रही हैं।
বাংলা সিনেমার জনপ্রিয় অভিনেত্রী @srabantismile আজ ভারতীয় জনতা পার্টির সাথে যুক্ত হলেন। বিজেপি পরিবারে আপনাকে স্বাগত। #AmarPoribarBJPPoribar pic.twitter.com/D6VYcfyeGw
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) March 1, 2021