Thursday , November 21 2024

फिर ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ का राग अलापने लगा ड्रैगन, चीनी विदेश मंत्री बोले-दोस्ती बढ़नी चाहिए

बीजिंग। चीनी के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार के दिन एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ”चीन और भारत दोनों को एक दूसरे को गिराना बंद कर देना चाहिए. भारत और चीन दोनों को एक दूसरे के प्रति शक के भाव को कम करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच के सीमा विवादों का हल निकाला जा सके.”

चीन के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच के सीमा विवादों को ही चीन-भारत के रिश्तों की पूरी कहानी कहने से इनकार करते हुए कहा कि दोनों ही देश दोस्त रहे हैं लेकिन दोनों को ही आपसी शक को खत्म करना चाहिए.

भारत-चीन रिश्तों पर अपनी वर्षिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवालों का उत्तर देते हुए और किस प्रकार लद्दाख में पिछले एक साल पुराना मसला सुलझाया गया, इसके बारे में बताते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि दोनों देशों द्वारा विवादों को सुलझा लिया जाना और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना बेहद महत्वपूर्ण है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, ”सीमा विवाद ऐसी चीज है जो इतिहास से छूट गई, लेकिन ये भारत और चीनी रिश्तों की पूरी कहानी नहीं है. ”

वांग का ये बयान उस वक्त आया है जब कमांडर लेवल की मीटिंग होने के बाद दोनों ही देश पूर्वी लद्दाख से अपने सैनिक हटाने के लिए राजी हो गए थे. पूर्वी लद्दाख में अप्रैल, 2020 से पहले की यथास्थिति पर लौटने की प्रक्रिया को दोनों देशों के रिश्तों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है. दोनों देश आपस में सहमत हुए हैं कि इसी प्रकार बाकी सीमा विवादों को भी सुलझा लिया जाएगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch