Saturday , November 23 2024

महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ में वार्षिकोत्सव एवम मिशन शक्ति सम्मान आयोजित

लखनऊ। महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ में आज वार्षिकोत्सव एवम मिशनशक्ति सम्मान का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज गर्ग,अपर महाप्रबंधक, एच. ए. एल. लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर योगेंद्र प्रताप सिंह जी थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर भारती सिंह जी ने किया।प्रोफेसर भारती सिंह जी ने अतिथियों का स्वागत पौध भेंट करके किया।मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली श्रीमती किरण यादव,शिक्षिका सरस्वती बाल विद्यालय बरावन कला तथा श्रीमती प्रतिमा जायसवाल, शिक्षिका गोयनका पब्लिक स्कूल लखनऊ को मिशन शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि श्री मनोज गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर योगेंद्र प्रताप सिंह जी ने श्रीमती किरण यादव तथा श्रीमती प्रतिमा जायसवाल को अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।श्रीमती प्रतिमा जायसवाल तथा श्रीमती किरण यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि शिक्षा और शिक्षकों मार्गदर्शन द्वारा उन्हें अपनी परिस्थितियों का सामना करने में मदद मिली।आप दोनों ने यह भी कहा कि साहस और संकल्प द्वारा ही सफलता मिलती है।
वार्षिकोत्सव में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया, कला संकाय में कु सुधा यादव, फरजाना,ईश्वरदीन विज्ञानसंकाय की सपना,अंशिका रावत वाणिज्य संकाय में मानवी निगम, संगीत वर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियो ने कवि सम्मलेन, गीत, नृत्य आदि की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि श्री मनोज गर्ग जी ने अपने वक्तव्य में कहा की विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन करना चाहिए और गुरु का आदर करना चाहिए।यच ए एल लखनऊ ने इस महाविद्यालय को सात अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास तथा कम्प्यूटर लैब वाटर कूलर प्रदान किया ताकि यहाँ के विद्यार्थियों की शहर के महाविद्यालय जैसी अध्ययन की सुविधा मिल सके।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर योगेंद्र प्रताप सिंह जी ने विद्यर्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अत्यं प्रशंसा की और कि इन बच्चों में बहुत सम्भावनाये हैं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीता सिंह जी ने कहा कि हिम्मत से सभी मुश्किल आसान हो जाती है।
इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरंगमा यादव द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ के के सिंह द्वारा किया गया। ये जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ जीतेंन्द्र यादव जी द्वारा प्रदान की गई।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch