Friday , November 22 2024

LIVE: महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, 503 लोगों की मौत, 24 घंटे में 68,631 नए केस

बीएम मेयर ने मुंबई में लॉकडाउन लगाने को कहा. (फाइल फोटो-PTI)मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण डराने लगा है. यहां हर दिन रिकॉर्ड टूट रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 68631 नए केस सामने आए और 503 लोगों की मौत हो गई. 24 घंटे में 45,654 मरीज डिस्चार्ज भी किये गए. इस तरह अब तक कुल 31,06,828 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8479 नए केस सामने आए. साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब कोरोना के 87698 एक्टिव केस हो गए हैं. कोरोना के चलते यहां अबतक 1188 बिल्डिंग्स को सील किया जा चुका है.

जरूरी सेवाओं के लिए कलर कोड जारी
महाराष्ट्र में 1 मई की सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत है. ऐसे में नाकेबंदी के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोग और एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस जाती हैं. इससे बचने के लिए मुंबई पुलिस ने एक पहल की है. पुलिस ने जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए कलर कोड जारी किए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल

  • 24 घंटे में नए मामलेः 68,631
  • 24 घंटे में नई मौतेंः 503
  • अब तक कुल मौतेंः 60,473
  • एक्टिव केसः 6,70,388

मुंबई में टोटल लॉकडाउन की मांग
इस बीच मुंबई में कोरोना का संक्रमण का बढ़ते देख बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शहर में कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 95 फीसदी लोग तो कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं, लेकिन 5 फीसदी ऐसे भी हैं, जो लापरवाही कर रही हैं और इन्हीं की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए कम्प्लीट लॉकडाउन लगा देना चाहिए.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch