Friday , November 22 2024

नासिक अस्पताल में लीक हुआ ऑक्सीजन टैंक, 11 की मौत, पढिये पूरी रिपोर्ट

नासिक। कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया, हादसे में 11 मरीजों की मौत हो गई है, इस बात की जानकारी एफडीए मंत्री राजेन्द्र शिंगणे ने दी है, वहीं 12 लोगों की हालत गंभीर है, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टैंकर भरने के दौरान ये रिसाव हुआ है, रिसाव की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी।

11 लोगों की मौत
शिंगणे ने बताया कि इसमें 11 लोगों की मौत हुई है, हम इसकी जांच करेंगे और आने वाले दिनों में ऐसी घटना ना हो, इसके लिये काम करेंगे, उन्होने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, शुरुआती जानकारी से पता चला है कि 11 लोगों की मौत हो गई है, हम एक विस्तृत जांच रिपोर्ट पाने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही हमने जांच के आदेश दे दिये हैं, मंत्री ने कहा जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

वेटिंलेटर पर थे मरीज
टैंक में से हुए रिसाव के चलते पूरे इलाके में ऑक्सीजन फैल गई थी, खबर है कि इस दौरान अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर जारी था, कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, इसके अलावा 60 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। महाराष्ट्र देश का कोरोना संक्रमण से सबसे प्रभावित राज्य है।

जानकारी जुटाना बाकी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, नासिक में टैंकर के वाल्व लीकेज के चलते बड़े स्तर पर ऑक्सीजन का रिसाब हुआ है,. उन्होने कहा कि जिस अस्पताल पर ये जा रही थी, वहां इसका निश्चित असर हुआ होगा, लेकिन मुझे अभी और जानकारी जुटाना बाकी है, हम और जानकारी जुटाने के बाद इस पर बात करेंगे।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch