Friday , April 26 2024

डरें नहीं, Corona की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं होगा असर

नई दिल्ली। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर का बच्चों पर असर नहीं होगा। इसलिए इसको लेकर डरने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि बच्चों में कोरोना फैलने की जानकारी के संबंध में पीडियाट्रिक्स एसोसिएशन ने कहा है कि यह जानकारी तथ्यों पर आधारित नहीं है। अत: इससे अनावश्यक रूप से डरने की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस आधार कुछ विशेषज्ञों ने तीसरी लहर के बच्चों पर ज्यादा असर होने की आशंका जाहिर की है।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch