Friday , April 19 2024

IPL के दूसरे हाफ में गरजेगा MS Dhoni का बल्ला, CSK के खिलाड़ी ने बताया प्लान

Abu Dhabi: MS Dhoni captain of Chennai Superkings bats during match 4 of season 13 of the Dream 11 Indian Premier League (IPL) between Rajasthan Royals and Chennai Super Kings held at the Sharjah Cricket Stadium, Sharjah in the United Arab Emirates on the 22nd September 2020.(Photo: BCCI/IPL)

तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2021 के दूसरे हाफ में अपनी फॉर्म में लौट सकते हैं. धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में सात मैचों में केवल 37 रन ही बनाए थे. बायो बबल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस महीने की शुरुआत में आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

गरजेगा धोनी का बल्ला

चाहर ने कहा, ‘एक बल्लेबाज एक ही तरीके से 15-20 सालों तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता है. अगर किसी भी बल्लेबाज ने पहले नियमित तौर पर क्रिकेट नहीं खेला है तो फिर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आकर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है. उन्हें खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने के लिए थोड़ा समय लगता है.’

धोनी ने हमेशा फिनिशर का रोल निभाया

चाहर ने कहा, ‘धोनी ने हमेशा फिनिशर का रोल निभाया है, लेकिन जब आप लगातार क्रिकेट ना खेल रहे हों तो फिर और काफी मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि 2018 और 2019 के सीजन में भी धोनी भाई ने धीमी शुरूआत की थी, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया वो लय में आते गए. इसलिए शायद आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आपको धोनी का बेस्ट देखने को मिले.’

CSK के लिए IPL का यह सीजन काफी अच्छा रहा

चाहर का अभी आईपीएल का यह सीजन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज ने कहा, ‘चेन्नई के साथ यह मेरा चौथा साल है और धोनी भाई ने एक स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में मुझ पर भरोसा जताया है. यह विश्वास काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न केवल मुझे प्रेरित करता है बल्कि अन्य को भी.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch