लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रहने वालों को गुरुवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। कई दिनों से हो रही उमस से आज लोगों को राहत मिली है। आसमान में काले बादल छाए और तेज हवाओं के बाद बारिश ने काफी ठंडक पहुंचाने का काम किया है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मौसम कितना सुहवना हो गया है।

आसमान में काले बादल के साथ तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं।
वहीं, झमाझम बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। लोग बारिश के बाद घरों से बाहर निकलकर मौसम का तुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही लखनऊवासियों को चेतावनी दी थी।