Thursday , March 28 2024

स्मृति ईरानी से कपड़ा मंत्रालय तो पीयूष गोयल से छिना रेलवे, मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार संपन्न हो गया है. इसमें केंद्रीय स्मृति ईरानी के पास अब सिर्फ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय रह गया है. उनसे कपड़ा मंत्रालय वापस ले लिया गया है. कई बड़े मंत्रियों के इस्तीफे के बीच ये भी एक बड़ा फेरबदल माना जा रहा है.

ऐसे में पीएम मोदी के इस नए मंत्रिमंडल में कई अहम फेरबदल देखने को मिल गए हैं. कई नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है तो वहीं कई वरिष्ठ मंत्रियों की छुट्टी भी कर दी गई है. रविशंकर प्रसाद से लेकर प्रकाश जावड़ेकर तक कई ऐसे अनुभवी मंत्री रहे हैं, जिन्हें अब कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. वहीं स्मृति और पीयूष को कैबिनेट में रखा जरूर गया है, लेकिन उनके मंत्रालय में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch