Wednesday , April 24 2024

‘पैसे दो वरना करवा देंगे रेप का केस दर्ज’ – भूषण कुमार पर ‘काम के बहाने बलात्कार’ मामले में नया एंगल

टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार पर एक महिला द्वारा लगाया गए यौन उत्पीड़न के मामले में एक नया एंगल सामने आया है। मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है, जिसने टी-सीरीज कंपनी के मालिक और निर्माता कृष्ण कुमार से इस महीने कथित तौर पर धन की माँग की। उसने उनके भतीजे और कंपनी के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ रेप का केस दर्ज नहीं कराने के लिए पैसों की माँग की थी। यह जानकारी शनिवार (जुलाई 17, 2021) को एक अधिकारी ने दी।

इस संबंध में एफआईआर शुक्रवार (जुलाई 16, 2021) की रात अंबोली थाने में राष्ट्रीय स्वाभिमान संगठन के राजनेता मल्लिकार्जुन पुजारी के खिलाफ उगाही और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले ही 30 वर्षीय एक महिला से अपनी कंपनी में नौकरी देने के बहाने 2017 और 2020 के बीच रेप करने के आरोप में भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था।

एक अधिकारी ने बताया, “मल्लिकार्जुन पुजारी के खिलाफ उगाही के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसने इस वर्ष 3 जुलाई और 10 जुलाई को कृष्ण कुमार से संपर्क कर भूषण कुमार के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज नहीं कराने के लिए पैसों की माँग की थी।”

अधिकारी ने बताया कि पुजारी ने भूषण कुमार के खिलाफ रेप के फर्जी आरोप लगाकर कृष्ण कुमार को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और उनकी छवि मीडिया में खराब करने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित ने कृष्ण कुमार से कथित तौर पर कहा कि अगर धन नहीं दिया गया तो महिला का मित्र भूषण कुमार की हत्या कर देगा।

अधिकारी ने बताया कि पुजारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 500, 506 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीनियर इंस्पेक्टर सोमेश्वर कामते ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। कामते ने कहा, “हम मामले की जाँच कर रहे हैं और आरोपों का पता लगा रहे हैं। हमारे पास मामले में कुछ सबूत हैं और आगे की जाँच जारी है।”

टी-सीरीज के बयान में कहा गया, “मल्लिकार्जुन पुजारी कृष्ण कुमार को फोन करता रहा, लेकिन उन्होंने उसकी जबरन वसूली की माँग नहीं मानी। यह महसूस करने के बाद कि उसके नापाक मंसूबों का कोई नतीजा नहीं निकल रहा है, पुजारी ने महिला के साथ साजिश रची और भूषण कुमार के खिलाफ डीएनएनगर थाना में 15 जुलाई को बलात्कार के आरोप की शिकायत दर्ज कराई।”

गौरतलब है कि हाल ही में टी-सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया। भूषण पर 30 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया और दावा किया गया कि उन्होंने अपनी कंपनी के प्रोजेक्ट में काम देने के बहाने पीड़िता का फायदा उठाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि काम देने के नाम पर भूषण कुमार ने 2017 से अगस्त 2020 तक करीब तीन साल तक उनके साथ इस हरकत को अंजाम दिया और पुलिस में शिकायत करने पर फोटो एवं वीडियो लीक करने की धमकी दी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch