Saturday , April 12 2025

लखनऊ में RSS और सरकार के बीच 5 घंटे चला मंथन, जनसंख्या कानून, धर्मांतरण समेत इन मुद्दों पर चर्चा

लखनऊ। यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी की संघ के शीर्ष नेतृत्व संग एक अहम बैठक समाप्त हो गई है. साढ़े पांच घंटे लंबी चली इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. बैठक में सरकार के कामकाज पर तो चर्चा हुई ही है, इसके अलावा चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से बातचीत हुई.

बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई है. पूरा जोर दिया गया है कि चुनाव के समय संगठन और संघ के बीच भी बेहतर तालमेल बना रहे और लगातार जमीन पर स्थिति की समीक्षा होती रहे. बता दें कि सरकार और संघ  के बीच में बैठक दो दिन से जारी है. बैठक के जरिए चुनाव से पहले एक जीता का खाका तैयार किया जा रहा है और एक तय रणनीति के मुताबिक आगे बढ़ने की तैयारी की जा रही है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch