Tuesday , December 10 2024

Coronavirus: कोरोना के 24 घंटे में 39,097 नए केस, 546 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा मामले केरल से

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही देश में कम हुई हो लेकिन बीते 24 घंटे के अंदर 39,097 नए कोविड केस सामने आए हैं. वहीं 5 राज्यों में अब भी कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. केरल में 24 घंटे के भीतर 17,518 केस सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में कुल 6,753 कोविड केस दर्ज किए गए हैं.

कोविड संक्रमण की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 167 मरीजों की जान चली गई है. वहीं केरल में कुल 132 मरीजों की 24 घंटे में मौत हो गई है. भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 97.35 फीसदी तक पहुंच गई है.

35,087 कोविड मरीज 24 घंटे में हुए ठीक

24 घंटे में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या  35,087 है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 3,05,03,166 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 4,08,977 है. एक्टिव केस के आंकड़ों 3,464 नए मामलों का इजाफा हो गया है. बीते 24 घंटे में कुल 16,31,266 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

42,67,799 लोगों का हुआ टीकाकरण 

भारत में बीते 24 घंटे में कुल 42,67,799 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं अब तक भारत में कुल 42,78,82,261 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. कोरोना संक्रमण की दर थमने के बाद भी 5 राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण केस की वजह से राज्य और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ी हुई है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch