Thursday , November 21 2024

ड्रोन गतिविधि पर भारत ने जताई आपत्ति, BSF और पाक रेंजर की कमांडर स्तर बैठक में उठाया मुद्दा

जम्मू-कश्मीर की सुचेतगढ़ सीमा पर बीएसएफ (BSF) और पाक रेंजर सेक्टर के बीच कमांडर स्तर की शनिवार को बैठक हुई. बैठक के दौरान, दोनों सीमा सुरक्षा बलों के कमांडरों ने पाक ड्रोन गतिविधियों, सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी गतिविधियों, पाकिस्तान द्वारा सुरंगों की खुदाई और सीमा प्रबंधन से संबंधित अन्य मुद्दों पर पर चर्चा की.

बैठक में पाकिस्तान द्वारा की जा रहीं ड्रोन्स की गतिविधियों को लेकर बीएसएफ के अधिकारियों ने कड़ा विरोध जताया. इस बैठक में बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी सुरजीत सिंह और पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सियालकोट सेक्टर के ब्रिगेडियर मुराद हुसैन ने किया. डीजीएमओ द्वारा सीजफायर समझौते की घोषणा के बाद, दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच यह पहली कमांडर स्तर की बैठक थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch