Saturday , November 23 2024

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है विराट कोहली के नाम, 2016 में किया था ये कमाल

भारत व इंग्लैंड के बीच एक बार फिर से 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत की जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले तक भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। विराट कोहली ने साल 2016 में ये कमाल किया था जब इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलने का लिए भारत दौरे पर आई थी। उस साल कोहली ने अपनी धरती पर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ जमकर रन बनाए बल्कि एक नया रिकॉर्ड बतौर भारतीय बल्लेबाज बना डाला।

विराट कोहली ने तोड़ा था राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

(Most Test runs in a Series vs ENG by Indian Player) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 655 रन बनाए थे। इस साल भारत व इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 8 पारियों में 109.167 की औसत से 655 रन बनाए थे जिसमें दो शतक भी शामिल थे। विराट ने इस दौरान 235 रन की पारी खेली थी जो उनका टेस्ट में अब तक का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी है। इंग्लैंड के खिलाफ ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज मे बनाया गया सबसे ज्यादा रन था।

विराट कोहली ने 655 रन बनाते हुए राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था। साल 2002 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाए थे और इस टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन विराट कोहली ने 14 साल के बाद द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भी कोहली ही हैं जिन्होंने साल 2018 में 593 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज 

655 रन – विराट कोहली (2016)

602 रन – राहुल द्रविड़ (2002)

593 रन – विराट कोहली (2018)

586 रन – विजय मांजरेकर (1961)

542 रन – सुनील गावस्कर (1979)

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch