Tuesday , December 3 2024

करोड़ों नहीं अरबों की संपत्ति के मालिक हैं हनी सिंह, महंगी गाड़ियों का शौक

अंग्रेजी बीट, पार्टी अभी बाकी है, हाई हील्स जैसे सुपरहिट गाने गाने वाले यो यो हनी सिंह को कौन नहीं जानता, आज हनी सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, हनी का असली नाम हिरदेश सिंह है, स्टेज पर परफॉर्म करने के समय उन्होने अपना नाम यो यो हनी सिंह कर लिया था, हनी ने अपने करियर की शुरुआत यू-ट्यूब वीडियो से की थी, जिसके बाद वो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गये थे।

करोड़ों की संपत्ति
लाखों दिलों पर राज करने वाले हनी सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, अपने रैप स्टाइल से हर किसी के दिल में हनी सिंह ने एक खास जगह बनाई है, जिस तरह से हनी ने रातों रात शोहरत हासिल की थी, वैसे ही कमाई में भी झंडे गाड़े, आज हम आपको उनकी कुल संपत्ति के बारे में बता रहे हैं, जिन्होने अपनी मेहनत से ये संपत्ति बनाई है।

इतनी है संपत्ति
हनी सिंह सबसे अमीर पंजाबी सिंगरों में से एक हैं, एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक वो करीब 173 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट के अनुसार हनी करीब हर साल 42 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं, वो 100 से ज्यादा हिट गाने जा चुके हैं। खबरों के मुताबिक हनी एक प्रोग्राम के लिये 15 लाख की मोटी फीस चार्ज करते हैं।

घर और गाड़ियों की लगी है लाइन
हनी सिंह के पास घर की लाइन लगी हुई है, उनके पास देश के अलग-अलग हिस्सों में घर है, नोएडा में हाल ही में उन्होने एक मकान खरीदा है, इसके अलावा पंजाब, गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई में भी आलीशान मकान है। हनी को गाड़ियों का भी बेहद शौक है, करोड़ों पर राज करने वाले हनी के पास कई तरह की गाड़ियां है, रिपोर्ट के अनुसार उनके पास ऑडी क्यू 7, ऑडी आर 8, जेगुआर, रोल्स रॉयस, बीएमडब्लयू कार है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch