Friday , November 22 2024

IAS टॉपर्स की प्रेम कहानी खत्म:टीना डाबी और अतहर आमिर के तलाक को अदालत की मंजूरी, 2018 में हुई थी शादी

साल 2015 में UPSC टॉप करने वाली IAS टीना डाबी और उनके IAS पति अतहर आमिर के तलाक को अदालत की मंजूरी मिल गई है। दोनों ने आपसी सहमति से करीब 9 महीने पहले जयपुर के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। मंगलवार को कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया। दोनों कोर्ट में पेश भी हुए।

मार्च 2018 में दोनों ने शादी की थी। IAS अफसरों की यह शादी काफी चर्चा में रही थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है।

सेकेंड पोजिशन पर रहे थे अतहर
टीना जब UPSC की टॉपर बनी थीं, उसी साल अतहर सेकेंड पोजिशन पर रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में टीना और अतहर एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला ले लिया। दोनों ही राजस्थान कैडर के अफसर हैं। फिलहाल टीना जयपुर में फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर हैं। अतहर डेपुटेशन पर जम्मू एंड कश्मीर में तैनात हैं।

टीना ने बदल लिया था सरनेम
शादी के बाद टीना ने कुछ समय बाद अपने सरनेम के आगे खान लगा लिया था। तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया था। इसी के बाद अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।

सोशल मीडिया पर किया था रिश्ते का ऐलान
टीना डाबी का परिवार जयपुर का है। हालांकि उनका जन्म भोपाल में हुआ। कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी स्कूल से पढ़ी टीना शुरू से ही टॉपर रही हैं। जब 7वीं क्लास में थीं, तभी उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था। टीना के पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी इंजीनियर रहे हैं। शादी से पहले टीना ने सोशल मीडिया स्टेटस अपडेट करते हुए लिखा था- इन रिलेशनशिप विद आमिर।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch