Monday , November 25 2024

23 पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, सिराज ने लगातार 2 बॉल पर सिबली और हमीद को पवेलियन भेजा

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहली पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 20+ रन बना लिए हैं। फिलहाल ओपनर्स रोरी बर्न्स और जो रूट क्रीज पर हैं।

मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी बॉल पर डॉम सिबली और अगली बॉल पर हसीब हमीद को पवेलियन भेजा। सिराज ने सिबली को 11 रन के निजी स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। फिर हमीद को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया।

हसीब हमीद पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
हसीब हमीद पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।

भारत ने 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए
भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और सिर्फ 88 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रनों की पारी खेली। जेम्स एंडरसन ने इस टेस्ट में 5 विकेट लिए। उन्होंने रोहित, पुजारा, रहाणे, इशांत और बुमराह को आउट किया।

यह 31वीं बार है जब एंडरसन ने पारी में 5 विकेट लिए। इसके अलावा ओली रॉबिन्सन को 2, मोइन अली और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।

पारी में 5 विकेट लेने के बाद जेम्स एंडरसन।
पारी में 5 विकेट लेने के बाद जेम्स एंडरसन।

लॉर्ड्स में पहली पारी में 350 रन बनाने वाली टीम सिर्फ 2 मैच हारी
टीम इंडिया ने पहली पारी में भले ही उम्मीद से कम रन बनाए हों, लेकिन आंकड़ा भारतीय खिलाड़ियों और फैंस को राहत जरूर देगा। इस ग्राउंड पर अब तक 51 बार किसी टीम ने मैच की पहली पारी में 350 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है। ऐसा करने वाली टीम को 28 मैचों में जीत मिली है। सिर्फ 2 बार हार झेलनी पड़ी है। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

भारत ने पहले सेशन में 4 विकेट गंवाए
भारत ने 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में लंच तक 70 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। लोकेश राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे भी 1 रन बनाकर आउट हुए। उनका खराब फॉर्म जारी है।

पिछले 9 टेस्ट में रहाणे सिर्फ 269 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ 1 फिफ्टी शामिल है। वहीं ऋषभ पंत (37 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। मोहम्मद शमी शून्य पर पवेलियन लौटे। लंच के बाद भारत ने 28 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए। जडेजा ने 40 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए, पुजारा-रहाणे फेल

  • रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया।
  • चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया।
  • पुजारा को एंडरसन ने 9वीं बार पवेलियन भेजा। सिर्फ लायन ने उनसे ज्यादा 10 बार पुजारा को आउट किया है।
  • कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने जो रूट के हाथों कैच कराया।
  • कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप हुई।
  • राहुल को ओली रॉबिन्सन ने पवेलियन भेजा। दूसरे दिन की दूसरी बॉल पर उन्होंने राहुल को डॉम सिबली के हाथों कैच कराया।
  • इसके बाद रहाणे भी आउट हो गए। एंडरसन ने रहाणे को दिन की अपनी पहली ही बॉल पर पवेलियन भेजा।
  • ऋषभ पंत 37 रन पर आउट हुए। उन्हें मार्क वुड ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।
  • पंत ने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की।
  • शमी कुछ खास नहीं कर सके। मोइन अली ने उन्हें शून्य पर आउट किया।
  • इशांत को 8 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन ने LBW किया।
  • बुमराह पिछले मैच की तरह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। एंडरसन ने उन्हें बटलर के हाथों कैच कराया।
  • जडेजा के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। वे 40 रन बनाकर मार्क वुड की बॉल पर आउट हुए।

पंत ने विदेशी जमीन पर 1000 टेस्ट रन पूरे किए
पंत ने विदेशी जमीन पर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने विदेशी जमीन पर कुल 1011 रन बनाए हैं। इस टेस्ट में 26वां रन बनाते ही पंत ने यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले वे भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (2496 रन), फारुख इंजीनियर (1209 रन) और सैयद किरमानी (1109 रन) ने यह मुकाम हासिल किया था।

रोहित के बाद पंत के 2021 में 600 टेस्ट रन पूरे
रोहित शर्मा के बाद पंत इस साल टेस्ट क्रिकेट में 600 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस पारी में 15वां रन बनाते ही उन्होंने 2021 में 600 रन पूरे कर लिए। वहीं रोहित ने कल 14 रन बनाते ही ये मुकाम हासिल किया था। रोहित इस टेस्ट में 83 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने 2021 में अब तक 669 रन बनाए हैं।

इन दोनों के अलावा दुनिया के 3 अन्य बल्लेबाजों ने इस साल 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें इंग्लैंड के जो रूट (1064 रन), श्रीलंका के लाहिरु थिरिमाने (659 रन) और दिमुथ करुणारत्ने (624 रन) शामिल हैं।

पंत ने विदेशी जमीन पर 1000 टेस्ट रन पूरे किए।
पंत ने विदेशी जमीन पर 1000 टेस्ट रन पूरे किए।

पहला दिन भारत के नाम रहा था
पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा था। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल की पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए थे। पहले दिन राहुल 127 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 1 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे।

दोनों टीमें
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch